जयसंगसर में 13 विकास कार्यो का हुआ उद्घाटन, ग्रामीणों ने विधायक शर्मा का जताया आभार

सरदारशहर। तहसील के ग्राम जयसंगसर में शनिवार को तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिय और सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा ने 13 विकास के कार्यों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में पूर्व सरपंच केशरमल सहारण ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उप चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तहसील क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए जो कहा था कि आप मांगते मांगते थक जाओगे लेकिन मै देते देते नही थकूंगा। उन्होंने कथनी को सार्थक कर दिखाया है इस कार्य में विधायक अनिल शर्मा ने पूरी इमानदारी के साथ भागीरथ की भूमिका निभाई है। गांव में हुए 13 विकास कार्यों में मुख्य रुप से जयसंगसर से नैयासर डामर सड़क निर्माण, मेघवाल समाज मौहल्ले के सामुदायिक भवन की चार दिवारी निर्माण, कन्या उच्च प्राथमिक विधालय उच्च माध्यमिक विधालय में क्रमोन्नत, कन्या उच्च मा.वि. में दो कक्षा कक्षों का निर्माण, नवीन पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, खरंजा निर्माण, संस्कृत उच्च प्राथमिक वि. उच्च मा.विधालय में क्रमोन्नत, विद्यालय खेल ग्राउण्ड में आठ बिघा भूमि की चार दिवारी निर्माण, उच्च मा. वि. की चार दिवारी मय भव्य प्रवेश द्वार, उच्च मा वि में दो कक्षा कक्षों का निर्माण, उच्च मा विधालय प्रांगण में टीन सेड 24×160 मय चौक का निर्माण, उच्च मा वि में दानवीर सेठ भामाशाह विकास मूलचन्द मालू परिवार द्वारा दो कक्षा कक्षों का निर्माण, उच्च मा विद्यालय में पूर्व सरपंच स्व. जगनाराम के सुपुत्रों द्वारा पानी के कुण्ड का निर्माण करवाया गया है। जिसके लिए संपूर्ण पंचायत की तरफ से विधायक शर्मा और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं। समारोह में विधायक शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में जो आपने मुझे आशीर्वाद दिया वह आगे भी बनाये रखे। जिससे मैं आपकी सेवा करता रहूंगा। तारानगर विधायक बुडानिया ने कहा कि पांच वर्ष के कांग्रेस कार्यकाल में जनहित में अनेक योजनाएं लागू कर लाभान्वित किया है। समारोह में मुख्य अतिथि उपप्रधान पं. केशरीचन्द भंवरलाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान रामकुमार मेघवाल, रामलाल सहारण एवं अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष इन्द्राज खीचड़ ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मीरा देवी, रामलाल सारण, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र राजवी, महावीर माली, उपसभापति अब्दुल रसीद चायल, जितेंद्र हाडा, ओमप्रकाश नाई पार्षद, शीशराम सारण, मनीराम सारण सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।