सड़क किनारे खड़े 12 वर्षीय बालक की कार की टक्कर से हुई मौत, पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम

Feb 25, 2023 - 16:36
 0
सड़क किनारे खड़े 12 वर्षीय बालक की कार की टक्कर से हुई मौत, पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम

सरदारशहर। तहसील के गांव भोजरासर में शुक्रवार रात्रि को सड़क किनारे खड़े 12 वर्षीय बालक को कार ने टक्कर मार दी। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने तुरंत निजी वाहन की सहायता से बालक को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बालक का शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। शनिवार को पुलिस ने बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक बालक के दादा भोजरासर निवासी दीपाराम पुत्र लूणाराम जाट ने मामला दर्ज करवाया है कि शुक्रवार रात्रि को मैं और मेरा पोता राहुल पुत्र रमेश कुमार उम्र 12 साल तेजाजी मंदिर में आरती करने गए हुए थे। वहां से वापस घर आने के लिए रवाना हुए तब सड़क पर पहुंचे तो पल्लू की तरफ से एक सफेद रंग की कार के ड्राइवर ने कार को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सड़क किनारे खड़े मेरे पोते राहुल को टक्कर मार दी और कार लेकर फरार हो गया। हम राहुल को लेकर राजकिया अस्पताल आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।