जयपुर की सड़क पर 12 फीट गहरा गड्ढा, मेट्रो पिलर के पास खतरा: तीन दिन में तीसरा धंसाव, निगम ने नहीं ली सुध

जयपुर की सड़क पर 12 फीट गहरा गड्ढा, मेट्रो पिलर के पास खतरा: तीन दिन में तीसरा धंसाव, निगम ने नहीं ली सुध

जयपुर, 14 जुलाई। शहर के बीचों-बीच स्थित जयपुर जंक्शन के पास मेट्रो पिलर नंबर 148 के नजदीक सड़क में 10 से 12 फीट गहरा गड्ढा बन गया है, जिससे बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। हैरानी की बात यह है कि नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र में आने वाले इस इलाके में तीन दिन बीतने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

सड़क पर अब तक तीन अलग-अलग स्थानों पर गड्ढे धंस चुके हैं, लेकिन ट्रैफिक को डायवर्ट करने के बजाय केवल वन-वे किया गया है, जिससे इलाके में भारी जाम लग रहा है और लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय निवासी शक्ति ने बताया कि दो दिन पहले एक स्कूटी सवार युवक इस गड्ढे में गिर गया था। गनीमत रही कि लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। उनका कहना है कि लगातार ट्रैफिक लोड के कारण नीचे की पुरानी सीवर लाइन धंस गई है, जिससे जमीन बैठती जा रही है।

गड्ढे के पास ही मेट्रो का पिलर स्थित है, जिससे मेट्रो स्ट्रक्चर को भी खतरा हो सकता है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से न तो कोई बैरिकेडिंग की गई है और न ही तकनीकी जांच करवाई गई है। स्थानीय लोग नाराज हैं कि निगम की लापरवाही से किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।