आबादी भूमि का सीमा ज्ञान पुनः करवाने की मांग, एसडीएम कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, तेज आंदोलन करने की दी चेतावनी

Jul 28, 2023 - 13:58
 0
आबादी भूमि का सीमा ज्ञान पुनः करवाने की मांग, एसडीएम कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, तेज आंदोलन करने की दी चेतावनी

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रोलासर व मनापरसर गांव की आबादी भूमि का दुबारा सीमा ज्ञान करवाने के लिए शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गांव के राजूराम ने बताया कि आबादी भूमि का माप मोबाइल ऐप से किया गया जो सही नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की उत्तर दिशा में भूमि को सही तरीके से शामिल नहीं किया गया है। दक्षिण पूर्व दिशा में जोहड़ पायतन भूमि को आबादी क्षेत्र में शामिल कर दिया गया है। इस गलत सीमा ज्ञान से ग्रामीण असंतुष्ट है। ग्रामीणों ने बताया कि सही सीमा ज्ञान जरीब के द्वारा किया जाए तब जाकर ग्रामीण संतुष्ट होगें। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए सही कार्य नहीं किया गया तो तेज आंदोलन किया जायेगा। इस मौके पर शंकरलाल देवकरण, पूर्णाराम, निरानाराम, रूपाराम, मांगीलाल, राजूराम, प्रभुराम, हरदयाल, रतन राम, पवनकुमार, टिकुराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।