सांडो के हमले में रेलवे गेटमेन की मौत

Apr 5, 2023 - 14:04
 0
सांडो के हमले में रेलवे गेटमेन की मौत

सुजानगढ़ (नि.सं.)। शहर में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस बार एक सेवानिवृत फौजी, जो रेलवे गेटमेन के रूप में कार्यरत था, की सांडे के हमले में जान चली गई है। जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक संख्या 4 चांद बास पर कार्यरत सेवानिवृत फौजी बजरंगसिंह (53) निवासी नीमकाथाना रोज की तरह सुबह करीब 6 बजें ही चांदबास रेल फाटक की ड्यूटी पर आये थे और करीब साढ़े 6 बजे सांडो ने उन पर हमला बोल दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल हुए बजरंगसिंह को आस-पास के लोगों ने टैम्पो के जरिये राजकीय बगड़िया अस्पताल पहुंचाया। जिस पर प्राथमिक उपचार के बाद उनको जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान बजरंगसिंह की मृत्यु हो गई। वहीं स्थानीय निवासी गौरीशंकर सिंगोदिया ने बताया कि अभी एक अप्रेल को ही हनुमान धोरा के रहने वाले गोवर्धन माली को भी बजाज स्कूल के पास सांडो ने हमला कर घायल कर दिया था, जिनका जयपुर में उपचार चल रहा है और उनकी स्थिति गंभीर है। आज रेल फाटक के गेट मेन की दर्दनाक मृत्यु सांडो के हमले में हो गई है, तो शासन-प्रशासन के लोग खुले आम जनता को मौत के मुंह में क्यों झोंक रहे हैं। गौरीशंकर माली ने बताया कि हमारी सरकार से मांग है कि आवारा पशुओं के आतंक से शहरवासियों को मुक्ति दिलाई जावे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।