मजदूर के घर में लगी आग से सब कुछ जला

Dec 17, 2022 - 16:13
 0
मजदूर के घर में लगी आग से सब कुछ जला

मजदूर के घर में लगी आग से सब कुछ जला

खैरथल 
   


समीपवर्ती गांव मातोर में एक खेतीहर मजदूर का कच्चा घर अज्ञात कारणों के चलते अग्नि की भेंट चढ़ गया।गमीनत रही कि घटना के समय कोई भी घर में नहीं होने से जनहानि नहीं हुई खैरथल थाना क्षेत्र के गांव मातोर में आग लगने की घटना के समय गृह स्वामी राजेन्द्र परिवार सहित दो किलो मीटर दूर नंगली गांव में खेत पर प्याज उपाड़ने की मजदूरी कर रहा था। फोन पर सूचना पाते ही भागा आया। राजेन्द्र जब पहुंचा तब तक घर जलकर राख हो चुका था  राजेन्द्र ने बताया कि आग में सारा घरेलू सामान, मजदूरी में मिली गेंहू, सरसों सहित कपड़े लत्ते सब कुछ जल कर राख हो गया।जो करीब एक सवा लाख का होगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा दिलाने की मांग की मुण्डावर तहसील के हल्का पटवारी अशोक कुमार ने मामले की जांच कर नुकसान आंकलन किया एवं  मदद करवाने का आश्वासन दिया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।