भाजपा नेताओं ने की गांवों में सभाएं

Aug 25, 2023 - 15:43
 0
भाजपा नेताओं ने की गांवों में सभाएं


सुजानगढ़ (नि.सं.)। विधायक प्रवास कार्यक्रम के तहत विधानसभा में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विधानसभा क्षेत्र संयोजक एडवोकेट मनीष दाधीच ने बताया कि पर्यवेक्षक विधायक विनोद चमोली द्वारा लगातार 6 दिनों से विधानसभा क्षेत्र में दौरे किए जा रहे है। इसी कड़ी में आज विधायक चमोली द्वारा सुजानगढ़, गेडाप, जोगलसर, बाढ़सर, कांधलसर, कातर में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में बैठक कर सबको भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताया गया और आने वाले विधानसभा के चुनावांे में भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाए जाने का आहवान किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, संतोष मेघवाल, रवि आर्य, गणेश मंडावरिया, राजेंद्र नायक, विजय चौहान, भगवान स्वरूप, रमेश गौड़, प्रभुसिंह आसरसर, अंकित सारण, पुरूषोतम शर्मा, बजरंग सिंह, नारायण प्रजापत, विक्रम सिंह सांडवा, वीरेंद्र सिंह कातर, सोहनसिंह, नारायन वैष्णव, दीनदयाल पारीक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।