कलेक्टर का नया ऑफिस : नवसृजित जिला नीमकाथाना के कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हुआ कलेक्टर का कार्यालय

Sep 6, 2023 - 17:14
 0


 नीमकाथाना/पाटन (निंस) । नवगठित जिला नीमकाथाना के कलेक्टर का कार्यालय बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शुरू हो गया । जिला कलेक्टर भारद्वाज में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया । इस अवसर पर कार्यालय की विधिवत पूजा-अर्चना की गई । जिला कलेक्टर  भारद्वाज ने कहा कि कलेक्ट्रेट के नए भवन में सभी कार्यालय शुरू हो गए हैं । उन्होंने बताया कि एक ही परिसर में सभी कार्य होने से आमजन को राहत मिलेगी एवं उनके कार्य सुगमता एवं शीघ्रता से संपन्न हो सकेंगे ।  इस अवसर पर नीम का थाना कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । गौरतलब है कि सात अगस्त को प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास तथा जनभावनाओं का सम्मान करते हुए  नवीन जिलों तथा संभागों का सृजन किया था ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।