कमर कसे युवा-पोसवाल

सुजानगढ़ (नि.सं.)। पुष्कर के गुर्जर भवन में गुर्जर सामाजिक सशक्तिकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम 2022 में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने कहा कि भावी चुनौतियों और सामाजिक अपेक्षाओं के लिए युवा कमर कसें। विजयसिंह पथिक के राजनीतिक व सामाजिक सिद्धांतो को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए पोसवाल ने कहा कि राइट टू रिकॉल और भ्रष्टाचार पर कठोर कानून बनाने की मांग को लेकर युवा आन्दोलन चलाएं। जिससे देश में स्वच्छ लोकतंत्र एवं प्रशासन मिल सके।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।