महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली

जयपुर टाइम्स
झुंझुनू। विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव 2024 के उपलक्ष में महिला मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। महिला व बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आगामी चुनाव में सभी मतदाता विशेषकर महिला मतदाता को जागरूक कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि के उद्देश्य से रैली का आयोजन किया गया। कलेक्ट्रेट से विभाग के कार्यालय तक रैली का आयोजन किया गया जिसे उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में महिला व बाल विकास, महिला अधिकारिता व चिकित्सा विभाग के कार्मिक व छात्राओं सहित लगभग 200 महिलाओं ने भाग लिया।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।