सीए बनने पर लखन का स्वागत 

Jan 10, 2023 - 15:27
 0
सीए बनने पर लखन का स्वागत 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय नया बास के निवासी लखन चांडक ने सीए की परीक्षा उतीर्ण कर ली है। अखिल भारतीय माहेश्वरी समाज के सदस्य पवन चितलांगिया ने बताया कि रघुवीर चांडक व लक्ष्मी देवी चांडक के पुत्र लखन चांडक ने बिना कोचिंग के स्वाध्याय से यह उपलब्धि हासिल की है और सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व परिजनों को दिया है। इस उपलब्धि पर परिजनों, रामावतार चांडक, संतोष चांडक, उमेश चांडक, संतोष आदि ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर लखन का स्वागत किया। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।