गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में पानी की किल्लत बढ़ी, लोग परेशान पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने  जमकर किया प्रदर्शन,की नारेबाजी

May 12, 2023 - 15:49
 0
गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में पानी की किल्लत बढ़ी, लोग परेशान पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने  जमकर किया प्रदर्शन,की नारेबाजी

 फतेहपुर। राजस्थान मे गर्मी के दस्तक के साथ ही  मुख्य बाजार के पिछे गोस्वामी मौहल्ले   सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या गहराती जा रही है। रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। इससे मौहल्लेवासीयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लोगों के काम-काज सहित विद्यार्थियों की पढ़ाई भी पानी की समस्या के कारण काफी बाधित हो रही है।

गर्मी के दस्तक देते ही क्षेत्र पानी भरने के लिए सुबह से लोगों की कतार लग जाती है। महज एक-दो जार पानी भरने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। पानी की समस्या को लेकर स्कूली बच्चे भी विभिन्न  टूयैबवेल व कुआं पर पानी के लिए खड़े देखे जाते हैं। इस कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही है। अभी तो गर्मी शुरू ही हुई है और पानी की इतनी समस्या बढ़ गई है तो देखना लाजमी होगा कि आने वाले महीना में क्या व्यवस्था होगी। लोग पानी की समस्या से त्रस्त हो गए हैं।

शहर के  गोस्वामी मोहल्लें व मिश्राों के मौहल्लें के लोगों द्वारा पानी नहीं पहुंचने की शिकायत संबंधित अधिकारियों को करने के बाद भी सुधार नहीं किया गया। जिसके कारण शुक्रवार सूर्यप्रकाश शर्मा,सुरेश शर्मा के नेतृव मे गोस्वामी मौहल्लें की  संगीता गोस्वामी,सरिता गोस्वामी,गुलाब कंवर,चंदा जोशी स​ििहत अन्य महिलाओं ने, सहायक अभियंता कार्यालय पहुचकर जईएन संदीप कुमार को खूब खोटीखरी सुनाई व नारेबाजी की।  जिसके बाद  मोहल्ले मे मौके पहुचें मौहल्लेवासियों को 16 मई तक का समय दिया  है। 

 । महिलाओं ने बताया कि  कई सालों से पानी की समस्या कोई अधिकारी सुध नही लेता है। बार — बार शिकायत के बावजूद सुनवाई नही होती हैै  15 घरों को पानी के टेकर डलवाकर काम चलना पड़ रहा है।  वही  मुख्य शहर के मुख्य इलाकों मे पानी की ये समस्या जंहा पानी भरना पड़ता है। 
। उन्होंने कहा कि लोग रात में जागकर पानी का इंतजार करते हैं। इसके बाद भी पानी नहीं आने से दूसरे लोगों से पानी मांगकर काम चलाया जा रहा है। पानी को लेकर वार्ड में हाहाकार होने के बाद भी अधिकारियों को सूचना करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मौके पर पहुंचे जेईएन संदीप कुमार ने लोगों को पानी जल्दी पहुंचने का आश्वासन देकर शांत किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।