व्यय ऑब्जवर ने किया मीडिया सेंटर का औचक निरीक्षण

Oct 25, 2024 - 21:47
 0
व्यय ऑब्जवर ने किया मीडिया सेंटर का औचक निरीक्षण


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय ऑब्जर्वर शक्ति ए ने शुक्रवार शाम को सूचना केंद्र के वाचनालय में संचालित मीडिया सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर उपस्थित कार्मिकों को आदर्श आचार संहिता, पेड न्यूज़, विज्ञापन एवं सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, एपीआरओ विकास चाहर व लाइजव ऑफिसर दीपेंद्र शेखावत भी उपस्थित रहे।
इससे पहले शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य ने भी मीडिया सेंटर का औचक निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।