अलवर के विश शर्मा को यू ऐशजे मॉडल्स के तहत प्रोफेशनल ब्रांड मॉडल के टैग से किया सम्मानित। 

Aug 14, 2025 - 20:47
Aug 15, 2025 - 00:20
 0
अलवर के विश शर्मा को यू ऐशजे मॉडल्स के तहत प्रोफेशनल ब्रांड मॉडल के टैग से किया सम्मानित। 

अलवर के रहने वाले होनहार मॉडल विश शर्मा को हाल ही में प्रोफेशनल मॉडल एवं ईकॉमर्स ब्रांड मॉडल के टैग से सम्मानित किया गया है। अलवर के विश शर्मा ईकॉमर्स ब्रांड में एंट्री करने वाले अलवर के पहले मॉडल है। तथा मॉडलिंग में विभिन्न खिताब जीतने वाले एक होनहार मॉडल है जिन्होंने वर्ष 2020 में मिस्टर कोटा का खिताब, वर्ष 2021 में मिस्टर टीन राजस्थान का खिताब, मिस्टर दिल्ली फर्स्ट रनरअप एवं बालीवुड की गदर एक्ट्रेस अमिशा पटेल द्वारा मिस्टर स्टाईल आफ 2024 का खिताब भी मिला है। विश शर्मा हाल ही मे काफी रनवे शो करके एवं मॉडल शुट करके अपने सफर को एक मंजिल की ओर सफलता पूर्वक लेकर जा रहे हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।