वंडर मेगा सिटी का धमाकेदार ऑफर फ्लैट बुक करें और पाए 20 ग्राम सोना - प्रशांत बिंदल

Nov 16, 2024 - 22:16
 0
वंडर मेगा सिटी का धमाकेदार ऑफर फ्लैट बुक करें और पाए 20 ग्राम सोना - प्रशांत बिंदल

अलवर। प्रशांत बिंदल जनरल मैनेजर वंडर ग्रुप ने जानकारी देते हुए बताया की 15 नवंबर 2024 से 25 नवंबर 2024 तक वंडर मेगा सिटी में जो फ्लैट बुक कराएगा उसको 20 ग्राम सोना उपहार स्वरूप दिया जाएगा।
अभी वर्तमान समय में प्रॉपर्टी के दाम और सोने के दाम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं इसीलिए ग्रुप यह ऑफर लेकर आया है।
 इससे अच्छा रिटर्न किसी और निवेश में नहीं मिल सकता है इसको ध्यान में रखते हुए यह ऑफर तैयार किया गया है।
वंडर मेगा सिटी में अब कुछ ही फ्लैट शेष रह गए हैं।
 इस परियोजना में पहली बार ग्राहकों के लिए 45 से अधिक विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं जो की इस प्रोजेक्ट को बहुत खास बनाती है यहां पर रहने वाला हर परिवार अपने आप में गर्व महसूस करेगा।
आज हम अपने परिवार के साथ चार या पांच दिन घूमने के लिए भी जाते हैं तो भी हम बेस्ट होटल वो क्या सुविधा हमें दे रहा है वहां जिम, बैंक्विट हाल, रेस्टोरेंट, लिफ्ट सुविधा, सिक्योरिटी, शहर के पास, मार्केट के नजदीक, अंदर शॉपिंग मॉल, वाईफाई, रूम सर्विस है या नहीं इत्यादि बहुत सारी ऐसी सुविधा सर्च करते हैं जबकि चार-पांच दिन तो हम किसी सराय, धर्मशाला या अन्य साधारण होटल में भी रूक सकते हैं लेकिन नहीं हमें सब कुछ चाहिए बेहतरीन जब हम चार-पांच दिन के लिए इतना सब कुछ चाहते हैं तो जहां पर हमें जीवन भर रहना है वहां अत्यधिक सुख सुविधा हो तो हमारा जीवन कितना सुखद और बेहतरीन होगा इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन सुविधाओं का निर्माण किया गया है ।
आप परिवार के साथ साइट विजिट करें और बुक करें अपना मनपसंद फ्लैट पाएं 20 ग्राम गोल्ड और साइट विजिट करने पर कंपनी के द्वारा एक गारंटीड उपहार भी दिया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9928054031

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।