पाकिस्तानी युवती दे चूरू के युवक से शादी करने के मामले में फसा पेच

Jul 28, 2024 - 19:04
 0

हनुमानगढ़, हनुमानगढ़ निवासी फरीदा बानो ने अपने पति रहमान खान और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। फरीदा का आरोप है कि उसके पति ने पाकिस्तानी युवती मेहविश से दूसरी शादी कर ली है और उसे जासूस बताते हुए कहा कि वह गैर-कानूनी तरीके से भारत आई है।

फरीदा बानो ने बताया कि उसकी शादी 17 मार्च 2011 को चूरू जिले के पिथिसर गांव के रहमान खान से हुई थी। शादी के बाद उनके दो बच्चे हैं, 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा। रहमान विदेश में काम करने चला गया और फरीदा ने अपने परिवार की ज्वेलरी बेचकर उसके बिजनेस में मदद की। लेकिन करीब एक साल पहले फरीदा को रहमान की पाकिस्तानी महिला से शादी के बारे में पता चला।

फरीदा ने आरोप लगाया कि रहमान, उसकी देवर सलीम खान, ननद जुबैदा, सास जैतुन और ससुर अली मोहम्मद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। परेशान होकर फरीदा अपने पीहर आ गई। फरीदा ने बताया कि रहमान ने उसे फोन पर तीन बार तलाक कहा और दूसरी शादी की जानकारी दी। 

फरीदा ने बताया कि रहमान ने मेहविश को गैर-कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करवाया है और वह पाकिस्तान की जासूस हो सकती है। फरीदा ने भारत सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। उनके पिता ने भी सरकार से न्याय की मांग की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।