जगदंबा नगर में वृक्षारोपण: एक पेड़ मां के नाम अभियान

Aug 7, 2024 - 22:00
 0

जयपुर, 7 अगस्त 2024: हरमाड़ा स्थित जगदंबा नगर मांचडा में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान में कालोनिवासियों ने छायादार और फलदार पेड़ लगाए। सभी ने इन पौधों को परिवार की तरह लालन-पालन करने की शपथ ली। 

कालोनिवासियों ने अपील की कि हर घर में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाया जाए, जिससे पर्यावरण स्वच्छ और शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। इस मौके पर भागीरथ सैनी, केदार पारीक, मोहिनी मडानिया, ओमी सैनी, चंदा चौधरी, संगीता शर्मा, संजू प्रजापत, तनु सैनी, कुलदीप सैनी सहित कई निवासी उपस्थित रहे। 

सभी ने मिलकर इस पहल को सफल बनाने का संकल्प लिया और कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण और शुद्ध वायु की प्राप्ति होगी। इस अभियान ने समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।