ट्रेफिक पुलिस ने अलाउंस ऑटो से शहर में लोगों को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक, पुलिस थाने के आगे नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के काटे चालान

सरदारशहर। यातायात पुलिस ने थानाधिकारी सतपाल विश्नोई के निर्देशों पर सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अलग अलग तरीके से नवाचार कर रही है और नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल गणपत राम और कॉन्स्टेबल नरेंद्र दहिया ने नवाचार करते हुए शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए घंटाघर से एक एलाउंसमेंट ऑटो रवाना किया। यातायात प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल गणपत राम ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत शहर वासियों को जागरूक करने के लिए एलाउंसमेंट ऑटो रवाना किया है जो पूरे शहर में घूम घूम कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। वहीं इस अवसर पर पुलिस थाने के आगे यातायात प्रभारी गणपतराम और कॉन्स्टेबल नरेंद्र दहिया ने नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की और वाहन चालकों के चालान काटे। जिनमें से ज्यादा दुपहिया वाहन चालकों के काटे गए। जो बिना हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चला रहे थे। हेड कांस्टेबल गणपतराम ने बताया कि दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन को चलाते हैं। जिसके चलते सर में गंभीर चोट होने के कारण अकाल मौत के शिकार हो जाते हैं और इन आंकड़ों में कमी लाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देशन में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देश है कि शहर में कोई भी दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन ना चलाए। वहीं उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाने का जुर्माना 1 हजार रुपये है। इस अवसर पर यातायात प्रभारी ने वाहन चालकों के साथ समझाइश भी की और उन्हें यातायात नियमों की पालना करने के लिए पाबंद किया। वहीं यातायात पुलिस के इस विशेष अभियान का असर भी अब देखा जा रहा है और वाहन चालक नियमों की पालना करते हुए भी देखे जा रहे हैं। वहीं यातायात पुलिस का यह अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा।