टीबड़ा हॉस्पिटल अब प्राइवेट स्वास्थ्य कार्ड धारकों के लिए भी अधिकृत

Dec 24, 2022 - 16:18
 0

सीकर। बसन्त विहार में स्थित टीबड़ा हॉस्पिटल सभी सरकारी कर्मचारियों, इसीएचएस कार्ड धारकों व चिरंजीवी योजना के साथ अब सभी प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस के कैशलेस ईलाज़ के लिए अधिकृत हो गया है।
   अस्पताल संचालक डॉ० रमाकांत टीबड़ा ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं युक्त इस हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जरी, मूत्र रोग विशेषज्ञ  की सुविधाओं के साथ सभी कैशलेस प्राइवेट स्वास्थ्य बीमा कंपनियों जैसे स्टार हेल्थ, रक्षा TPA, पैरामाउंट TPA, विपुल मेडकॉर्प, FHPL आदि सहित सभी TPA व प्राइवेट स्वास्थ्य बीमा कंपनियों से कैशलेस ईलाज के लिए अधिकृत है।  
इन सबके आलावा अब टीबड़ा हॉस्पिटल के साथ MD India Health Insurance ने भी अनुबंध कर लिया है। इसके अंतर्गत सभी गवर्नमेंट इंश्योरेंस कंपनी जैसे नेशनल इंश्योरेंस, न्यू इंडिया एस्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस, - यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कम्पनी के कैशलेस कार्ड धारकों के इलाज उपलब्ध है, ये सभी स्वास्थ्य बीमा कार्ड धारक अब टीबड़ा हॉस्पिटल में इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 
टीबड़ा हॉस्पिटल में पहले से ही सीटी स्कैन, MRI, DEXA मशीन से हड्डियों की कमजोरी की जांच, सोनोग्राफी, डिजिटल एक्स-रे, लेबोरेटरी व अन्य जांच सुविधाओं के साथ भर्ती, उपचार व फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधाएं आरजीएचएस (राज्य कर्मचारियों) ईसीएचएस रिटायर्ड फौजी भाइयों के लिए ओपीडी व भर्ती में तथा चिरंजीवी योजना में भर्ती मरीजों के लिए पूर्णतया निशुल्क उपलब्ध हैं। इस प्रकार टीबड़ा हॉस्पिटल अब शेखावाटी क्षेत्र का कैशलेस इलाज़ करने वाला प्रमुख चिकित्सा केंद्र बन गया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।