ठगों ने जयपुर में हाईकोर्ट के पूर्व जज धमका कर रुपए ट्रांसफर करवाए
राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व जज के साथ 2 लाख रुपए की ठगी हो गई । आरोपी ने जज से दूरसंचार अधिकारी राहुल तिवारीबताया । जज से कहा कि उनके नाम पर एक सिम है। इस सिम से गलत पेमेंट घुसा है । इसके बाद ठग ने जज और उनकी पत्नी को धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद जज ने बदमाशों द्वारा बताए गए खाते में 2 लाख रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद उन्हें धोखाधड़ी का पता चला ! वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
वैशाली नगर सीआई रविन्द्र सिंह ने बताया- राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एस चौधरी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इसमें फोन करने वाले ने खुद को राहुल तिवारी बताया। आरोपी ने कहा- वह दूरसंचार अधिकारी हैं। उनके नाम से एक मोबाइल सिम मुंबई में चल रही है। इससे गलत पेमेंट हुआ हैं।
ठग ने पीड़ित को धमकाया
आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू किया। कहा- अगर आप सही बोल रहे हैं तो इस खाते में 2 लाख रुपए भेज दीजिए। अगर आप की बात सही निकली तो पैसा वापस आपके खाते में आ जाएगा। इस पर पीड़ित अपने पास के बैंक में गए। आरोपी द्वारा बताए गए खाते में पैसा डाल दिया।
बदमाश ने कहा पैसा वापस आ जाएगा
बदमाश ने आश्वासन दिया कि वह पैसा दोबारा उनके खाते में डाल दिया जाएगा। लेकिन पैसा नहीं आने पर पीड़ित केएस चौधरी ने वैशाली नगर थाने को खुद के साथ हुई घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति