माणक मगरी में दो घरों में हुई चोरी की वारदात

Oct 15, 2024 - 21:20
 0


बिजौलियां।कस्बे के  माणक मगरी में बीती रात अज्ञात चोर दो अलग-अलग मकानों से बकरियां व सोने के मोती चुरा ले गए। रॉयल्टी नाके के पास रहने वाली बदाम भील ने थाने में रिपोर्ट दे कर बताया कि सोमवार रात्रि को उसके  घर की बाहरी दीवार में सेंध लगा कर चोर तीन  बकरियां चुरा ले गए हैं।वहीं विगत  16 सितम्बर को भी घर से दो बकरे चोरी हुए थे। जिसकी रिपोर्ट भी बिजौलियां थाने में दी गई थी।वहीं जगदीश मेहर ने भी थाने में रिपोर्ट दे कर बताया कि बीती रात घर में घुसे चोर 10 हजार कीमत के सोने के मोती और घरेलू सामान चुरा ले गए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।