ट्रोले ने टक्कर मारी  बीच रास्ते मे चारों की मौत ,

Jun 7, 2023 - 16:05
 0
ट्रोले ने टक्कर मारी  बीच रास्ते मे चारों की मौत ,

कश्मीर के श्री नगर,कुल्लू मनाली, घूमने निकले  राजस्थान पुलिस कांस्टेबल व चचेरा भाई व उसके दोस्त,
ट्रोले ने टक्कर मारी  बीच रास्ते मे चारों की मौत ,सदर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा 
एक दोस्त ने  मौत से पहले  फेसबुक पर लिखा 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'
अनजान मुसाफिर अजीब नजारा,चंद पलों की जिंदगी क्या तुम्हारा क्या हमारा ।
 ' सदर थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सौपें जोधपुर रवाना 
—  हादसें पर सीएम अशोक गहलोत सहित अन्य ने जताई सवेदनां 
 फतेहपुर।  राजस्थान के सीकर जिलके के फतेहपुर  व सालासर के बीच मरडाटू मोड़ हिसार अम्बाला हाइवें मे अल सुबह 5.30 बजे के करीब हादसें मे जोधपुर पुलिस के कांस्टेबल सहित  तीन अन्य की मौत हो गई।  हादसें मे जान गवानें वाले सभी मृतक जोधपुर जिलें के रहने वाले थे।  जोधपुर जिलें के  खांडा फलसा पुलिस थाना के कॉन्स्टेबल रेवताराम चौधरी  के चचेरे भाई व  थानें के पास रहने वाले  दो दोस्तो ने मिलकर  राजू रियाज व शाहरूख खां ने मिलकर कश्मीर ,श्री नगर ,कुल्लू मनाली घूमनें  मंगलवार रात निकले थे।  सामनें से ट्रोला चालक ने ओवर टेक कर इनकी कार को टक्कर मार दी जिससें चारों की मौके पर मौत हो गई। टक्क्र इतनी भीष्ण थी की कार पुरी पिचक गई। मौके पर डीप्टी राजेश विधार्थी,एसएचओं केके धनकड़, सहित सदर थानें पुलिस ने करीब दो घटें की मस्कत के बाद कार को निकाला।  शवों को  उप जिला अस्पताल के मोर्चरी मे रखवाया जोधपुर मे परिजनों को सूचना दी। जिसपर  सदर थानें ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौपें।  शव लेनेे के लिए पहुचें रेवत के साथी कांस्टेबल व अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।  चारों को शवों को धानूका अस्पताल की मोर्चरी से रवाना किये। 

   जोधपुर पुलिस के कांस्टेबल  रेवत का भाई  तेजाराम सिहाग उम्र 27 पुत्र अर्जुन राम सिहाग सोशल मिडिया फेसबुक पर काफी एक्टिीव था।  दोनों भाई बचपन से साथ रहे तभी रेवत ने तेजाराम को घूमनें के लिए बुला लिया। दोनों के घर भी जोधपुर जिले के  बुड़किया आमनें सामने है।  रेवतराम की जोधपुर थानें मे पोस्टिग हुई तो तेजाराम भी जोधपुर की जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद कॉम्पिटिशन की तैयारी  करने लगा वही रहने लगा आपस मे रोज मिलना होता था ऐसा दिन नही था दोनो भाई मिलते नही।  तेजाराम  ने अपने फेसबुक के नाम के नीचें साथ मे स्टेटस पर लिख रखा  है। 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा'। वही पोस्ट मे फोटो लगाकर लिखा है।अनजान मुसाफिर अजीब नजारा,चंद पलों की जिंदगी क्या तुम्हारा क्या हमारा ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।