भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन

Aug 4, 2023 - 16:53
 0
भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का हुआ विमोचन

चौमू निस। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार 27 अगस्त को चौमू में किया जा रहा है जिसका पोस्टर विमोचन कुमावत समाज के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा  ग्राम जालसू में श्री श्याम मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर गुदा सर्जन रोड जालसू पर किया गया जिसमें कुमावत समाज अध्यक्ष छोटी लाल जलिंद्रा ने बताया की 27 अगस्त रविवार को समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन चोमू में किया जाएगा तथा नवनियुक्त सरकारी सेवा मे चयनित कर्मचारियों तथा शिक्षण संस्थानों में उच्च श्रेणी से नंबर प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को एवं समाज के व्यक्तियों द्वारा भामाशाह के रूप में समाज सेवा करने वाले सभी समाज बंधुओं को समाज द्वारा सम्मानित किया जाएगा । प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर विमोचन में डॉ. प्रमोद आसीवाल जालसू कुमावत समाज अध्यक्ष छोटी लाल जलिंद्रा निवाणा गजानंद आसीवाल जाहोता लालचंद आसीवाल चौमू मोहनलाल मामोडीया जयपुर टाइम्स संवाददाता मोती राम कुमावत सहित काफी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।