राठौड़ अध्यक्ष व आर्य बने अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष

Dec 13, 2025 - 13:29
 0
राठौड़ अध्यक्ष व आर्य बने अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष


चूरूः जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जिला अभिभाषक संघ के चुनाव सम्पन्न हुए। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए महेश प्रताप सिंह राठौड़ ने अपने प्रतिद्वंदी नरेन्द्र सिहाग को 137 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा किया। निर्वाचन अधिकारी सन्तोष सैनी ने बताया कि 579 मतों में से 09 रिजेक्ट हुये और 494 वोट डाले गए। जिसमें से महेश प्रताप सिंह को 311 मत और नरेन्द्र सिहाग को 174 मत मिले। इसी प्रकार उपाध्यक्ष के चुनाव में 08 मत रिजेक्ट हुए  और कुल 486 वोट पड़े। जिसमें सुरेश आर्य को 348 वोट मिले। दलीप सैनी को 138 वोट मिले। सुरेश आर्य ने दलीप को 210 मतों से हराया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह व सुरेश आर्य को माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर बधाईयां दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।