गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की भेंट कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की मूर्ति लगाने की मांग
कोटपूतली, 18 सितंबर 2024: गुर्जर आरक्षण आंदोलन के प्रणेता स्व. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की आदमकद मूर्ति पनियाला मोड़ स्थित सर्किल पर स्थापित करने की मांग को लेकर गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय सड़क, राजमार्ग और भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। सेवानिवृत्त आईआरएस अधिकारी सुनीता बैंसला के नेतृत्व में इस प्रतिनिधि मंडल ने गडकरी को ज्ञापन सौंपा और समाज सुधारक स्व. बैंसला की मूर्ति स्थापित करने का अनुरोध किया।
मंत्री गडकरी ने इस पहल की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि महान समाज सुधारकों की प्रतिमाएं युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत होती हैं। पनियाला मोड़ को आंदोलन का ऐतिहासिक केंद्र मानते हुए यहाँ सर्किल पर मूर्ति स्थापित करने की मांग की गई है।
इस दौरान पूर्व उप प्रधान रामेश्वर रावत, सरपंच धर्मवीर रावत समेत कई प्रमुख समाज के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।