क्षेत्र में मौसम का परिवर्तन किसानों पर पड़ रहा है भारी, खेतों में पक्की फसलों में हो रहा है नुकसान, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग

Apr 2, 2023 - 15:36
 0
क्षेत्र में मौसम का परिवर्तन किसानों पर पड़ रहा है भारी, खेतों में पक्की फसलों में हो रहा है नुकसान, किसानों ने सरकार से की मुआवजे की मांग

सरदारशहर। उपखंड इलाके में अचानक खराब मौसम होने के कारण शनिवार को देर रात्रि को तेज बरसात होने से क्षेत्र में सरसों, गेहूं और चना आदि की फसलों में भारी नुकसान हुआ है। फसल नष्ट होने से किसानों एसबीआई बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को अवगत करवाने के बाद भी क्षेत्र में नहीं पहुंचने से किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है। भादासर गांव के अर्जुन पांचाली ने बताया कि पहले सर्दी से फसलें चौपट हो गई और अब खराब मौसम के कारण फसल नष्ट हो रही है। लेकिन सरकार के द्वारा कोई प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि किसानों के द्वारा बैंकों में प्रीमियम कटवाया हुआ है। इसके बावजूद भी क्लेम देने में सरकार आनाकानी कर रही है। रात को 2 से अल सुबह तक बरसात का मिजाज जारी रहा। शनिवार को एसडीएम विजेंद्र सिंह व तहसीलदार कमलेश सिंह महरिया ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपनी फसलों को अपने कब्जे में करलें ताकि खराब मौसम से फसलों को बचाया जा सके। नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक ने बताया कि रात को क्षेत्र में बरसात हुई हैं। हालांकि कहीं ओलावृष्टि होने की सूचना नहीं है। रात को बिजली तेज चमक रही थी। जिसके चलते यूं लग रहा था कि ओलावृष्टि कहीं हो सकती है। लेकिन गनीमत रही कि कहीं ओलावृष्टि नहीं हुई हल्की बरसात होने से शहर के मुख्य बाजार में सड़क पर हल्का पानी भर गया। जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समय मौसम का परिवर्तन किसानों के लिए नुकसानदायक है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।