नगर निगम बनने की खुशी में पहुंची कांग्रेसी नेता बीना गुप्ता के लिए तीसरे दिन भी नहीं खुला चैंबर - कुर्सी लगाकर बैठी समर्थकों के साथ बाहर

Aug 2, 2023 - 16:16
 0
नगर निगम बनने की खुशी में पहुंची कांग्रेसी नेता बीना गुप्ता के लिए तीसरे दिन भी नहीं खुला चैंबर - कुर्सी लगाकर बैठी समर्थकों के साथ बाहर


अलवर। नगर निगम बनने पर कांग्रेस के नेता बुधवार सुबह नगर निगम कार्यालय पहुंचे। वहां पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सबने खुशी जाहिर की। यहीं पर कांग्रेस नेता व पूर्व सभापति बीना गुप्ता के लिए चैंबर बुधवार को भी नहीं खोला गया जबकि उनका दावा है कि कोर्ट के आदेश कमिश्नर को दिखा दिए हैं लेकिन कमिश्नर ने विभाग के अधिकारियों से मागदर्शन मांगा है। इस अधर झूल में नगर निगम में जनता के काम भी प्रभावित हुए हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं का इस पर हालांकि कोई बयान नहीं आया।
पूर्व सभापति बीना गुप्ता ने कहा कि मंगलवार शाम को आयुक्त से मुलाकात हुई है। उनको कोर्ट के आदेश दिखाए। उसके बाद आयुक्त ने डीएलबी को मार्क किया है लेकिन हम तो कोर्ट के आदेश के अनुसार चार्ज चाहते हैं। कोर्ट के आदेश की पालना होनी चाहिए। कोर्ट के आदेश के बिना हम नगर परिषद में आए भी नहीं। उधर, आयुक्त का कहना है कि डीएलबी से जानकारी मांगी है। वहां से आदेश आने पर निर्णय किया जाएगा।
उधर, पूर्व सभापति ने कहा कि वे अपना हक मांगने आई हैं। नियमानुसार पूरे सम्मान से कुर्सी मिलने पर ही वे पदभार स्वीकार करेंगी। सब पार्षदों ने भी हमारा सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पार्षद हमारे साथ में हैं। पूर्व सभापति बीना गुप्ता ने कहा कि नगर परिषद से नगर निगम बनने की सबको खुशी है। कांग्रेस सरकार ने अलवर शहर के लिए बडा काम किया है। यह सब पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के प्रयासों से संभव हुआ है। अब हमारे पास महापौर का पद आ गया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।