कुम्हारों की बस्ती ओर जाणियो की बस्ती धनाऊ में धन्यवाद सभा का हुआ आयोजन

Apr 26, 2023 - 17:12
 0
कुम्हारों की बस्ती ओर जाणियो की बस्ती धनाऊ में धन्यवाद सभा का हुआ आयोजन

सड़क डामरीकरण करवाने पर ग्रामीणों विधायक का जताया आभार

चौहटन/चौहटन बुधवार को चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया । इसके तहत विधायक ने हाथला (फागलिया) में मेवाराम देवासी के पिताजी स्वर्गवास पर,वागाराम प्रजापत के यंहा पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आमजन से मुलाकात की। तथा कानांणियो प्रजापतों की बस्ती व जाणियो की बस्ती नवीन डामरीकरण सड़क मार्ग निमार्ण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थानीय ग्रामीणों ने धन्यवाद सभा का आयोजन कर विधायक पदमाराम मेघवाल का मान सम्मान किया। इस अवसर नवीन राजस्व गांव कानांणि प्रजापतों जाणियो की बस्ती (धनाऊ) के निवासियों ने राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार के विधानसभा क्षेत्र चौहटन में किए विकास कार्यों में प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार साल में राजस्थान सरकार बहुत शानदार कार्य कर रही है ग्रामीणों ने चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल कि उपस्थिति में भाजपा को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर लूम्भाराम प्रजापत भाजपा के ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष धनाऊ ब्लॉक से पद छोड़कर कांग्रेस में सदस्ता ग्रहण की,वागाराम प्रजापत, ओमाराम प्रजापत,घमडाराम प्रजापत,आदुराम प्रजापत,तुलसाराम प्रजापत,मोभता राम प्रजापत,जगदीश राम प्रजापत, सुखराम प्रजापत, सहित दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर आगामी समय में राजस्थान में विकास के नाम पर एक बार फिर माननीय मुख्यमंत्री महोदय अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क, शिक्षा,चिकित्सा,बिजली,पानी, रोजगार के आयाम स्थापित किए। और चिकित्सा सेवाओं में कांग्रेस सरकार बेहतर कार्य कर रही है जिससे गरीब परिवारों को बहुत बड़ा फायदा मिल रहा है साथ ही ग्रामीणों ने चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल का आभार जताते हुए कहा कि चौहटन क्षेत्र में इतना विकास पहली बार देखा है इससे प्रभावित होकर हमे पार्टी की सदस्यता लेनी पड़ी। ग्रामीणों ने विधायक का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।