तेलियान समाज ने शादी समारोह को लेकर जागरूक करने पर की चर्चा

Oct 15, 2024 - 21:29
 0


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़। तेलियान मैरिज हॉल में तेलियान समाज शादी सम्मेलन की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 27 अक्टूबर को होने वाली शादी सम्मेलन को लेकर समाज को जागरूक करने पर चर्चा की गई। हाफिज अब्दुल सलाम खिची ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा शादी सम्मेलन में अपने लड़के-लड़कियों का निकाह करवायें, ताकि फिजूलखर्ची पर रोक लग सके। कमेटी के सचिव जावेद खीची ने बताया कि 6 साल से लगातार शादी सम्मेलन हो रहा है और यह सातवां शादी सम्मेलन है। बैठक में सदर हाजी मुस्लिम पीडियार, जावेद खींची, मुख्तियार खिची, गुड्डू चौहान,  महबूब अगवान, रोशन खींची, रफीक दईया, फारुक खींची, हाकम अगवान, हैदर खींची, नौशाद खींची, खलील दहिया, बिलाल चौहान, सोनू दहिया, आरिफ भाटी, आरिफ पंवार, अख्तर खींची, अकरम तगाला आदि मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।