शिक्षक गैर शिक्षणिक कार्य किसी भी सूरत में नहीं करेंगे, शिक्षक संघ की हुई शिक्षक भवन में बैठक, 10,11 जून को रतनगढ़ में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर की चर्चा

Jun 4, 2023 - 14:34
 0
शिक्षक गैर शिक्षणिक कार्य किसी भी सूरत में नहीं करेंगे, शिक्षक संघ की हुई शिक्षक भवन में बैठक, 10,11 जून को रतनगढ़ में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन को लेकर की चर्चा

सरदारशहर। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की बैठक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र झोरड़ की अध्यक्षता में रविवार को शिक्षक भवन में विभिन्न मुद्दो को लेकर बैठक की गई है। मंत्री खेताराम सांडेला ने बताया कि अब शिक्षक गैर शैक्षणिक कार्य किसी भी सूरत में नहीं करेंगे। समस्त शिक्षक आरटीआई की धारा 27 व मुख्य सचिव के आदेश व हमारे शिक्षा निदेशक के आदेशों की पालना करेंगे। जिला अध्यक्ष विजय पोटलिया व प्रदेश सभा अध्यक्ष याकूब खान ने बताया कि हमारे प्रशासनिक अधिकारी ही धारा आरटीआई की धारा 27 तथा मुख्य सचिव के आदेश तथा शिक्षा निदेशक के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं तथा शिक्षकों में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। शिक्षक कतई डरने वाले नहीं है। वह इमानदारी से अपने कर्तव्यों तथा इन कानूनों व आदेशों की पालना करेंगे। यदि कोई कार्रवाई की जानी है तो राज्य सरकार से मांग करते हैं कि जो आरटीआई की धारा 27 तथा मुख्य सचिव के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं उन पर जल्द ही कार्रवाई करें। प्रदेश संरक्षक रतिराम सारण तथा प्रदेश प्रतिनिधि किशन लाल सऊ, रतनलाल पांडिया व जिला उपाध्यक्ष रणवीर सारण ने बताया कि 10- 11 जून को रतनगढ़ में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में आगामी रणनीति पर विचार किया जाएगा। सम्मेलन में पूरे राज्य से ब्लॉक व जिला की समस्त पदाधिकारी तथा पूरी प्रदेश कार्यकारिणी भाग लेगी।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।