ततारपुर पुलिस ने कत्लखाने को जाती गौवंश से भरे वाहन सहित एक को पकड़ा, दो फरार

खैरथल। समीपवर्ती ततारपुर थाना पुलिस ने कत्लखाने को एक कैट्रा वाहन में क्रुरता पूर्वक भरे गौवंश के सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि उसके दो साथी कोहरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे।
थाना प्रभारी शेर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर रविवार की भोर में करीब 4 बजे एक कैंट्रा वाहन का पीछा करते हुए काशिया की ढाणी के समीप घेर कर तलाशी ली तो उसमें क्रूरता पूर्वक ढंग से 14 गौवंश भरे हुए थे जिनमें 5 मर चुके थे जबकि शेष 9 गौवंश को मुक्त कराया गया।
पुलिस ने मौके पर अल्ली उर्फ अली मोहम्मद पुत्र खानु जाति तेली मुस्लिम निवासी राणीया मोहल्ला, बीमा थाना फिरोजपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कैंट्रा वाहन, रस्सी के 14 टुकड़े बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि उसके दो साथी सन्नी भड़भूजा निवासी घाटमीका थाना पहाड़ी भरतपुर और खालिद पुत्र अब्दुल करीम निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़बास कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाने में सफल रहे,जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस की स्पेशल टीम में थानाधिकारी शेर सिंह के साथ शिव दयाल, दीपांशु, बिंटू कुमार व अनिल शर्मा शामिल रहे।