मण्डावा में प्रतिभावान बेटियों का सम्मान आज

Dec 13, 2025 - 14:30
 0
मण्डावा में प्रतिभावान बेटियों का सम्मान आज

मण्डावा |
कस्बे की समाजसेवी संस्थान श्री गांधी जनकल्याण समिति की ओर से श्रीमती नानीबाई जैपुरिया राजकीय  बालिका उमावि, मण्डावा में  सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन का किया गया जिसमें  करीब 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । 
प्रतियोगिता में अव्वल रही टॉप टेन प्रतिभावान छात्रा क्रमशः कंचन, प्रियंका सैनी, तनवी, हेमलता, मोनू मारवाल, समीरा, अनिता, नायला, गजाला व नंदिनी सैनी का आगामी शनिवार को सुबह सवा 11 बजे  नानीबाई जैपुरिया राजकीय बालिका उमावि , मण्डावा में प्रायोजक श्री गांधी जन कल्याण समिति की ओर से सम्मानित किया जाएगा । 
यह जानकारी कार्यक्रम प्रभारी सूर्यप्रकाश लाहोरा ने दी ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।