सेवक बनकर जनसेवा के माध्यम से पार्टी को मजबूत करें पदाधिकारी

May 26, 2023 - 15:54
 0
सेवक बनकर जनसेवा के माध्यम से पार्टी को मजबूत करें पदाधिकारी


चूरू। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा व कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्द्र रंधावा की ओर से कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया की अनुशंषा पर  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त कार्यकारिणी के स्वागत में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चूरू शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने कहा कि देहात व शहर के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी मिली है उसका वे निर्वहन करें तथा जनसेवा के माध्यम से पार्टी को मजबूत करें। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मोहल्ले, गांव, ढाणी बूथ में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवक व युवतियों का नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए पार्टी की ओर से विशेष सहायता शिविर का अयोजन कर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाये। मंडेलिया ने कहा कि कार्यकर्ता संकल्प लें कि 2023 में चूरू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी का विधायक बनायेंगे।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नगरपरिषद सभापति पायल सैनी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यह पद नहीं दायित्व है। इसलिए कार्यकर्ताओं को चाहिए की कांग्रेस को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाकर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे। उन्होंनें कहा कि राजस्थान की जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को लाभान्वित करवाने में अपना योगदान दें।
कार्यक्रम में पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, किसान नेता आदूराम न्यौल, चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, चूरू देहात ब्लॉक अध्यक्ष किशोर धान्धू, डॉ. प्यारेलाल दानोदिया ने भी विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री निरंजन कुमार, निरज शर्मा उपाध्यक्ष नरपत सिंह, सदीक मोहम्मद, नाजम अली, जाफर खां, सबीर खां, शकील, रामकुमार, बुन्दु, दुर्गादत, प्रभुदयाल, रणजीत सिंह, अजय, पंकज स्वामी, इस्लाम, कुरड़ाराम, महबूब, दौलतराम, हबीब, सुरेन्द्र कुमार, नवरत्न, महासचिव युसुफ, बरकत अली, मोहनलाल, पवन कुमार, सलीम, मनीराम, धर्मपाल, असलम खान, गोपीचंद, जितेन्द्र कुमार, सुरेश आर्य, विमल कुमार, ओमसिंह, हरिओम, कपिल, अयुव लाखाउ, नवाब खां, जयसिंह राजपुत, जितेन्द्र प्रजापत, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार, हनुमान सिंह, सचिव ओमप्रकाष, सुनिता, दुलाराम, आदिल, ईश्वरी प्रसाद, रामोतार, जतनलाल, वेदप्रकाश राहड, मो. सलीम, रामधन, अजीज खान, बलवीर सिंह, भंवरलाल, माणकचन्द, नवाब खां, मो. आरिफ, विनोद कुमार, प्रवक्ता काशीराम, विमल कुमार, राजेन्द्र, सोशल मिडिया प्रभारी विकास, शाहीद गौरी, आबिद अली, दीपक, कार्यकारिणी सदस्य डूंगरसिंह, अजीज खां, दीपाराम, अब्दुल सतार, नरेश कुमार, ओमप्रकाश, प्रहलाद सिंह, उस्मान अली, रामकुमार, सुभाष चन्द्र, मोहनलाल, रामप्रसाद, अब्दुल, रफीक, चूरू नगर अध्यक्ष लिलाधर चुलेट, रतननगर नगर अध्यक्ष असलम अखाण, मण्डल अध्यक्ष नौसाद एलमाण, किसनाराम बाबल, ओमप्रकाश बाकोलिया, श्रवण बसेर, भरत सिंह, बुल्लेपाह, देहात संयोजक आरिफ रिसालदार, पार्षद तौफिक खान, शाहीद खान यासीन खां, गोकूल शर्मा, संजय भाटी, लोकेश सैनी, समीउल्लाह गौरी, खालीद कुरेशी, बनवारीलाल सैनी, चन्द्रप्रकाश सैनी व जमील खिलजी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।