समरस सनातनी यात्रा को विचार गोष्ठी आयोजित 

Nov 25, 2024 - 20:12
 0
समरस सनातनी यात्रा को विचार गोष्ठी आयोजित 


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। टीकमदास आश्रम में संचालित कामधेनु निराश्रित गोशाला में बुधगिरी मढ़ी के दिनेश गिरि के आतिथ्य में समरस यात्रा के लिए गोष्टी का आयोजन हुआ। यह यात्रा 14 दिसम्बर को मंडावा आने वाली है। जिसमे दिनेश गिरि जी ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है। समरस यात्रा का उद्देश्य 11 हजार सनातनी सैनिक तैयार करना है। यह यात्रा सालासर से शुरू होकर पूरी शेखावाटी में भ्रमण करेगी। इसलिए 14 दिसम्बर को यात्रा मंडावा में पधारेगी। जिसमे ज्यादा से सनातनी भाग लेकर इसे सफल बनाए। इस कार्यक्रम में दिनेश गिरि का माला और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महंत नरेंद्र सुरोलिया, रविंद्र शर्मा, किशोर चौहान, संजय , अरुण , चंदन, प्रियांशु, वंश गजेंद्र सिंह, राजकुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।