श्याम प्रेमियों द्वारा भक्तों को मिल्क रोज व शरबत पिलाईं 

Jun 17, 2024 - 20:15
 0

जयपुर टाइम्स 

चाकसू:- श्री श्याम निशान संघ परिवार चाकसू द्वारा सोमवार को बाबा श्याम की कृपा से निर्जला एकादशी के शुभ अवसर पर 17 जून 2024 को सदस्यगणो द्वारा सभी के सहयोग से एस बी आई एटीएम के सामने, फागी मोड, चाकसू पर मिल्क रोज एवं शिकंजी शरबत का तृतीय सेवा भंडारा लगाया गया। मंडल के अमित बाहेती एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम मे धन्नपीठाधीश्वर बजरंग आचार्य जी महाराज तामडिया, चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, कैलाश शर्मा पूर्व कृषि मंडी चैयरमैन, नगर अध्यक्ष रामधन मोडा, पार्षद त्रिवेणी श्याम शर्मा, विनोद राजोरिया, मांगीलाल राणावत, पार्षद दिनेश शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने सेवा कार्य किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।