सहकार भर्ती जिला समिति की बैठक आयोजित

अलवर। शुक्रवार को सहकार भारती जिला समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिला महामंत्री हेमंत कुमार सेन ने बताया कि सहकार भारती के गतिविधि व कार्यों के बारे में चर्चा की गई एवं आगामी 19 जनवरी 2025 को मनाए जाने वाले सहकार भारती के स्थापना दिवस के बारे में समिति के पदाधिकारी ने विस्तृत चर्चा की एवं कार्यक्रम के संयोजक जगदीश मीणा व सहसंयोजक प्रेम नारायण शर्मा को बनाया गया। बैठक में वीडियो कॉलिंग के द्वारा सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री सुनील सोमानी भी सम्मिलित हुए उन्होंने सहकार भारती के स्थापना दिवस के कार्यक्रम के उपलक्ष में मार्गदर्शन दिया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जितेंद्र सिंघल ने की। बैठक में विनोद शर्मा, हरिमोहन गुप्ता, शिवकुमार, मीना कुमारी उपस्थित रहे।