शांति देवी सोमवंशी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जायसवाल ने की जनप्रतिनिधियों से भेंट, की अनेक मुददों पर चर्चा

Jan 8, 2025 - 20:39
 0
शांति देवी सोमवंशी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष जायसवाल ने की जनप्रतिनिधियों से भेंट, की अनेक मुददों पर चर्चा

जयपुर। नववर्ष के अवसर पर शांति देवी सोमवंशी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने बुधवार को अनेक जनप्रतिनिधियों से शिष्टाचार भेंट कर अनेक मुददों पर चर्चा की।
अध्यक्ष ललित जायसवाल ने राजस्थान प्रदेश सरकार में सोजत विधायक शोभा चौहान, सलुंबर विधायक शांता देवी मीना, भीम विधायक हरि सिंह रावत, शिव विधायक रवीन्द्र सिंह भाटी, वल्लभ नगर विधायक उदय लाल डांगी, केशवरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी बैरवा से अलग-अलग मिलकर शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर जायसवाल ने सामाजिक व राजनीतिक बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने समाज में सुधार के लिए जागरूकता लाने व राजनीति में भी समाज की भी पहचान हो उसके लिए अनेक सुझाव दिए, जहां जनप्रतिनिधियों ने उनके सार्थक सुझाव व अन्य मुददों को सुना ओर उन पर ध्यान देने का आश्वासन दिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।