मंहगाई राहत शिविरों का एसडीएम ने किया निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश

सरदारशहर। उपखंड में 10 स्थानों पर महंगाई राहत कैंपों में लोगों की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी प्रकार एसडीएम विजेंद्रसिंह ने तहसीलदार कार्यालय व भादासर, सहित अन्य जगह आयोजित शिविर का निरीक्षण करते हुए लोगों की समस्या सुनते हुए संबधित अधिकारियों व कर्मचारी को तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि महंगाई राहत कैंप के तहत गैस सिलेंडर योजना में रजिस्ट्रेशन व मुख्यमंत्री कार्ड वितरण होगा। मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू कनेक्शन में घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निशुल्क व कृषि कनेक्शन में 2000 यूनिट प्रतिमाह निशुल्क में रजिस्ट्रेशन व कार्ड वितरण, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन व फूड पैकेट वितरण, मनरेगा में रजिस्ट्रेशन व जॉब कार्ड वितरण, इंदिरा गांधी शहरी योजना में रजिस्ट्रेशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ, पालनहार योजना में वृद्धि की गई राशि प्रतिमाह 750 व 1500 में संशोधित भुगतान आदेश, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पॉलिसी किट वितरण की गई। इसी दौरान भादासर में तहसीलदार कमलेशसिंह मेहरिया, कांग्रेस पीसीसी सदस्य ताराचंद सारण, क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन लालचंद छीरंग आदि ने शिविर का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से रूबरू होते हुए समस्या सुनी।