साहित्य समिति गुरू पूर्णिमा पर करेगी सम्मान समारोह

साहित्य समिति की बैठक का आयोजन डॉक्टर रामकुमार घोटड की अध्यक्षता में निराला हस्पताल सादुलपुर में किया गया। बैठक में समिती के सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से राजकीय विद्यालयों से सेवा निवृत्त वयोवृद्ध शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। गुरू पूर्णिमा जैसे पवित्र अवसर पर ऐसे वृद्ध शिक्षकों को सम्मानित करने से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा कि समाज से अशिक्षा रूपी अंधकार को दूर कर शिक्षा रूपी ज्ञान प्रकाश फैलाने में अपना महत्व पूर्ण योगदान देकर समाज को शिक्षित, सभ्य, सुदृढ़ राष्ट्र भक्त, संस्कारी बना कर अपनी योग्यतानुसार महत्वपूर्ण भूमिका कर राष्ट्र सेवा और समाज सेवा की है इसके लिए इन सीनियर गुरुजनों को आदर, श्रद्धा और सम्मान की दृष्टि से देखा जायेगा।
समिति के समस्त प्रबुद्ध सदस्यों ने सर्व श्री कुशाल सिंह राजपूत और मंगतू राम भार्गव को सम्मानित करने का निर्णय सर्व सहमति से किया। बैठक में प्रताप सिंह कसवां, इन्दु कुमार गोस्वामी, डॉक्टर सत्यनारायण शांडिल्य, पुरुषोत्तम देव पांडिया, संतोष कुमार जांगिड़ पंछी, रणजीत सिंह भाटी, जाफर खान आदि उपस्थित रहे। सम्मान समारोह दिनांक 3 जुलाई 2023को शाम 5/15 बजे निराला हस्पताल सादुलपुर जिला चूरू राजस्थान में किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं एवं संगठनों के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे।