रोटरी क्लब अलवर ने बांटे नि:शुल्क सेनेटरी पैड

Dec 26, 2024 - 20:18
 0
रोटरी क्लब अलवर ने बांटे नि:शुल्क सेनेटरी पैड

अलवर। रोटरी क्लब अलवर का हर माह परमानेंट प्रोजेक्ट वूमेन हाइजीन के तहत सहचरी प्रोजेक्ट किया जाता है। जिसमें रोटरी क्लब अलवर की रोटेरियन महिलाएं स्लम एरियाज में सेनेटरी नैपकिन का निशुल्क वितरण करती है। इस बार भीम नगर कॉलोनी, शहीद की बगीची, हनुमान सर्कल के पास अलवर में 100 सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण किया गया।
रोटेरियन कविता खण्डेलवाल द्वारा निशुल्क सेनेटरी पैड दिये गये।
इस कार्यक्रम की सह संयोजक रोट० शिप्रा वर्मा ने बताया इस कार्यक्रम में रोट० वाइस प्रेसिडेंट नीलू जैन, आगामी अध्यक्ष बबीता खण्डेलवाल, साक्षी खण्डेलवाल, क्लब की प्रथम महिला बबीता कट्टा, ममता खन्ना मौजूद रहीं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।