आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल

Apr 20, 2023 - 16:12
 0
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल

सुजानगढ़ (नि स)। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि अगर सचिन पायलट मेरे साथ आते हैं तो मैं उनका स्वागत करूंगा। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि अगर सचिन पायलट नई पार्टी बनाते हैं, तो मैं उनके साथ गठबंधन कर लूंगा। उन्होंने कहा कि किसी भी तरीके से कांग्रेस और बीजेपी को राजस्थान में सत्ता में आने से रोकने का काम हम लोग आगामी विधानसभा चुनाव में करेंगे। हनुमान बेनीवाल छापर रोड पर आयोजित आरएलपी पार्टी के रोजा इफ्तार कार्यक्रम में बोल रहे थे। शहर काजी मोहम्मद अकरम रिजवी सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रोजेदारों के साथ दावत में शरीक होने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के विधायक कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं और जिस तरीके से आरपीएससी सदस्य पेपर लीक में शामिल है, उसे साफ जाहिर है कि राजस्थान में भ्रष्टाचार की सरकार का बोलबाला है। इसलिए जनता को इस सरकार को उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने सतपाल मलिक का बयान पढ़ा है, अगर उनका यह बयान सच है तो देश के लिए इससे ज्यादा दुर्भाग्य की कोई बात नहीं हो सकती। लेकिन उनको राज्यपाल रहते हुए यह बात उठानी चाहिए थी।  
यूपी में डबल मर्डर की घटना पर बोलते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्य की बात है कि इस प्रकार से सरेआम मर्डर की घटनाएं कैमरों के सामने हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर सड़क पर न्याय होता तो देश में अदालतें किसलिए हैं ? उन्होंने कहा कि सबको अदालतों का सम्मान करना चाहिए और दंड देने का काम न्यायालय का है। कार्यक्रम में पूर्व सभापति बाबूलाल कुलदीप, जावेद खींची अमृता चौधरी, रतन लाल नायक सहित अनेक आर एल पी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले सैकड़ों रोजेदारों के साथ हनुमान बेनीवाल रोजा इफ्तार की दावत में शरीक हुए।  आरोपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान बेनीवाल का बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया और जन समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन सौंपे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।