राठौड के पीसीसी सचिव बनने पर स्वागत किया।

Jul 29, 2023 - 16:13
 0
राठौड के पीसीसी सचिव बनने पर स्वागत किया।

--बाडमेर/रावतसर---बाडमेर के युवा कांग्रेस नेता आजादसिह राठौड को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नियुक्त करने पर युवाओ ने शनिवार को उनके ऑफिस जाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। युवा नेता डालू जाखड रावतसर ने बताया की राठौड ने कोरोना में सेवा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके अलावा राठौड सक्रिय नेता के साथ ही आमजन से जुडे हुए है और हर समय आमजन की मदद को तैयार रहते हैं। इस मौके पर पवन गोदारा चवा,बाबूलाल चौहान,बाबूगिरी गोस्वामी,पुरखाराम कुमावत,डालूराम सारण मौजूद रहे

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।