लिंगभेद हिंसा के खिलाफ उठाएं आवाज
सुजानगढ़ (नि.सं.)। महिला बाल विकास विभाग के सानिध्य में आंगनबाड़ी बाड़ी केंद्र वार्ड नं 15 में नारायणीदेवी बजाज स्कूल में जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ अभियान को लेकर बैठक विद्यालय की प्रधानाचार्य भगवान कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए महिला पर्यवेक्षक चन्द्रप्रभा शर्मा ने महिलाओं व बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि अपने आसपास जब भी कोई लैंगिक असमानता पर कोई अपराध देंखे व सुनें, तो उसके खिलाफ आवाज अवश्य उठाये। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा सैनी, आशासहयोगिनी बेबी प्रजापत व ए एन एम ज्योति रानी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई गई।

Tags:
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।