लंबित ऋण आवेदनों का हो त्वरित निस्तारणः सिहाग

Jun 20, 2023 - 15:11
 0
लंबित ऋण आवेदनों का हो त्वरित निस्तारणः सिहाग


चूरू । जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा है कि जिले के बैंकों में  इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना और एनआरएलएम द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों के लंबित ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण हो। 
जिला कलक्टर सिहाग मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की मार्च 2023 हेतु आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बैंकों में लंबित चल रहे ऋण आवेदनों को 15 जुलाई 2023 तक निस्तारण करने तथा भारतीय स्टेट बैंक को ऋण जमा अनुपात को भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार कम से कम 60 प्रतिशत तक बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा वार्षिक साख योजना के लक्ष्य प्राप्त नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए बैंक के प्रतिनिधि को प्रगति लाने हेतु निर्देश दिए और कहा कि आवश्यक प्रगति न मिल पाने की स्थिति में सभी सरकारी विभागों के खाते भारतीय स्टेट बैंक से अन्य बैंकाें में ट्रान्सफर करने की अनुशंसा की जाएगी।
इस दौरान उपस्थित किसान प्रतिनिधियों  उमराव सिंह और उगन लाल चौधरी ने बैंकों द्वारा केसीसी जारी करने हेतु लीगल सर्च के खर्चे को कम करने, एक समान करने तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबन्धित विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। 
उद्योग महाप्रबंधक नानु राम गहनोलिया ने जिले में बीआरयुपीवाई योजना अंतर्गत जिला मुख्यालय पर 22 जून को आयोजित होने वाले कैम्प में बैंकर्स से अधिक से अधिक भाग लेने और अधिकतम ऋण वितरण करने का आग्रह किया।
इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा, झुंझुनू के उपक्षेत्रीय प्रबन्धक पालाराम, नाबार्ड झुंझुनू डीडीएस राजेश मीना, आरबीआई जयपुर के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र बालोत सहित बैंकों के जिला समन्वयक व अधिकारी उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।