सांसद कार्यालय पर हुई जनसुनवाई , सांसद महंत बालक नाथ योगी ने आमजन से की मुलाकात

अलवर। सांसद कार्यालय पर आज 15 मई को जनसुनवाई की गई। इस दौरान अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी द्वारा अलवर लोकसभा क्षेत्र से पहुंचे आमजन की समस्याओं का निस्तारण करते हुए उनके संदर्भ में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अलवर सांसद ने बताया कि सेवा का क्रम निरंतर जारी है और वह प्रत्येक महीने की 1 और 15 तारीख को नियमित रूप से जनसुनवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्होंने संत धर्म अपनाया उसी दिन से उन्होंने स्वयं को समाज व धर्म की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन हिंदू परंपरा में जीव और मानव सेवा को सर्वोपरि मानते हुए सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का जो धेय्य वाक्य सिखाया गया हैं उसी का अनुपालन करते हुए हमारे प्रधानमंत्री नियमित रूप से भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व समुदाय के लिए प्रयासरत हैं।उन्होंने कहा कि सांसद पद नियुक्ति उपरांत से अभी तक वह अलवर जिले के लगभग सभी प्रमुख ग्राम पंचायतों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए ग्राम विकास कार्यों हेतु सांसद निधि से राशि स्वीकृत कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अलवर की जनता जनार्दन ने जिस अनन्य आस्था और विश्वास के साथ प्रधानमंत्री पर भरोसा करते हुए उनको चुनकर दिल्ली लोकसभा में भेजा है, उस विश्वास और जिम्मेदारी को निभाते हुए जिले के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं।