प्रजापति समाज ने एडवोकेट कठोड़ का किया सम्मान 

Dec 14, 2024 - 21:09
 0
प्रजापति समाज ने एडवोकेट कठोड़ का किया सम्मान 


जयपुर टाइम्स 
राजलदेसर। प्रजापति अतिथि भवन राजलदेसर में प्रजापति समाज के लोगों ने एडवोकेट गोविंद सिंह कठोड का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एडवोकेट कठोड को रतनगढ़ बार संघ का सचिव निर्वाचित होने पर राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा के नगर अध्यक्ष लालाराम कुचेरिया नगर पालिका के पार्षद जीवन राम प्रजापत, पार्षद विष्णु प्रजापत, फ़त्ता राम  प्रजापत, कुंदनमल प्रजापत, गोकुल राम कुचेरिया, शंकर लाल प्रजापत, बुद्धाराम प्रजापत, हरिराम प्रजापत, मोतीराम छापोला सहित प्रजापति समाज के गणमान्य नागरिकों ने कठोड का माल्यार्पण व साफा पहनकर स्वागत सम्मान किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।