पीएम मोदी की विशाल सभा को लेकर तारानगर में बैठक आयोजित 

Dec 13, 2024 - 20:09
 0
पीएम मोदी की विशाल सभा को लेकर तारानगर में बैठक आयोजित 


जयपुर टाइम्स 
तारानगर। दादिया, जयपुर में प्रदेश भाजपा सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित होने वाली जनसभा में पहुंचने की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को तारानगर के वर्षा कंदोई गेस्ट हाउस में विधानसभा प्रत्याशी राकेश जांगिड़ व जिला उपाध्यक्ष पराक्रम राठौड़ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं की‌ बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जांगिड़ ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर दादिया, जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में विशाल जनसभा होने जा रही है। एक वर्ष के सुशासन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में तारानगर विधानसभा को अनेक सौगातें मिली है। पानी समस्या के स्थायी समाधान के लिए 500 करोड़, नए जीएसएस, उपजिला अस्पताल का निर्माण, नहर में सिंचाई प्रणाली व डिग्गी निर्माण के लिए करोड़ों रुपए का बजट, विद्यालयों की क्रमोन्नति, 30 करोड़ रूपए की लागत से विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण हो रहा है। जांगिड़ ने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं को 17 दिसंबर को जयपुर दादिया पहु़चकर सरकार की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनानी है। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष पराक्रम राठौड़ ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार के एक साल‌ में क्षेत्र को बहुत उपलब्धियां मिली है बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में आमजन को फायदा मिला है। सभी कार्यकर्ताओं को जयपुर पहुंचने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाना है‌। इस मौके पर भाजपा नेता महावीर पूनियाँ, अजीतसिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा, रणजीत सिंह तंवर, लीलाधर प्रजापत, जुगलसिंह शेखावत, राकेश शर्मा, जसवंत स्वामी, सुशील सरावगी, सूर्य प्रकाश ढाका, पार्षद शिवकुमार शर्मा, ईश्वर पांडिया, सरपंच रमेश लोटासरा, सरपंच कानसिंह, सरपंच नौरंग सुथार, नंदलाल शर्मा, अमीलाल मेघवाल, पं.स.सदस्य मदन नायक, साबिर हुसैन, मांगीलाल योगी, विनोद नायक, कैलाश चाचाण, साबिर हुसैन, मनीष शास्त्री, शेर सिंह, श्रवणगिर गोस्वामी, दरियासिंह बेनीवाल, भंवरलाल पूनिया, महेंद्र ढोली, विजय सोनी सहित सैकड़ों भाजपाई मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।