80 फीट सड़क पर आयरन का सामान डालकर किया हुआ था स्थायी अतिक्रमण,

Apr 20, 2023 - 16:26
 0
80 फीट सड़क पर आयरन का सामान डालकर किया हुआ था स्थायी अतिक्रमण,


नगर परिषद ने हटाया
सवाई माधोपुर, 20 अप्रैल। नगर परिषद टीम ने शिकायत के आधार पर गुरुवार को प्रेम मंदिर सिनेमा के सामने वाली सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।
नगर परिषद आयुक्त होतीलाल मीना ने बताया कि बजरिया स्थित प्रेम मंदिर सिनेमा के सामने वाली रोड़ पर एक आयरन दुकानदार द्वारा कई दिनों से लोहे के सरिए डालकर स्थायी अतिक्रमण करने की शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर नगर परिषद टीम द्वारा जांच पड़ताल करने पर मामला सही पाया गया तथा व्यापारी द्वारा रास्ते को काफी जगह तक अवरूद्ध किया हुआ था। इस पर नगर परिषद की टीम जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची।
नगर परिषद टीम को देखकर संबंधित दुकानदार खुद ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने करने लगा। टीम द्वारा व्यापारी को मोहलत देते हुए मौके पर ही पूरा अतिक्रमण हटवाकर सड़क को खाली करवाया गया। अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सड़क खुली और चौड़ी नजर आने लगी।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को गंभीरता से लिया जा रहा है। किसी भी तरह के अवैध अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिलने पर कार्यवाही कर सामान जप्ती भी की जा रही है। इस दौरान नगर परिषद की टीम ने अतिक्रमण करने वाले व्यापारी से भविष्य में दुबारा अतिक्रमण करने की समझाईश की।
इस दौरान कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक अस्मत अली, जमादार शिवराज टांक, वीरेंद्र, पप्पू, मनोज, इन्द्रराज एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।