खेजड़ी व पीपल के हरे वृक्ष को काटने पर लोगों ने जताया विरोध, मौके पर पहुंची पुलिस

Aug 25, 2023 - 15:46
 0
खेजड़ी व पीपल के हरे वृक्ष को काटने पर लोगों ने जताया विरोध, मौके पर पहुंची पुलिस

सरदारशहर। शहर के वार्ड 10 में कुछ लोगों द्वारा रातों रात सार्वजनिक स्थान पर लगी प्राचीन खेजड़ी व पीपल के पेड़ को काटने पर स्थानीय निवासियों से विरोध जताया है। मामले को लेकर गुरुवार रात्रि करीब 8 बजे मोहल्ले के सैंकड़ो की संख्या में महिला व पुरुषों ने मोचीवाड़ा स्थित अशोका होटल के पास विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को समझाइश कर मामला शांत किया। स्थानीय निवासी संजय बाबेल ने बताया कि यहां पर करीब 200 वर्ष पुराना खेजड़ी का पेड़ था। जिसके अंदर ही पीपल का पेड़ भी लगा हुआ था। जिसको लिछु माली व तीन चार 3-4 अन्य लोगों ने श्रावण मास के पवित्र महीने में रातों-रात काट दिया। इसको लेकर जब मोहल्ले के लोगों ने उनको शिकायत की तो धमकी देते हुए कहा कि आप हमारा कुछ नहीं कर सकते। हम बाकी पेड़ को भी काटेंगे। लोगों की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सारी जानकारी ली। पुलिस ने दूरभाष पर संबंधित लोगों को थाने बुलाया और प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइस की तब जाकर मामला शांत हुआ। स्थानीय लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उक्त लोगों द्वारा बाकी पेड़ को काटा गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर संजय बाबेल, रतनलाल दर्जी, खेतुलाल सोनी, महेंद्र, बनवारी लाल, लालचंद, शौकत अली, गिरधारी लाल, राधेश्याम शर्मा, रमेश दर्जी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और वार्ड के लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।