पटवारी-गिरदावर दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर

Apr 21, 2023 - 16:39
 0
पटवारी-गिरदावर दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर

बीदासर- राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले तहसील कार्यालय के कार्मिकों तहसीलदार संघ, पटवार, कानूनगो संघ की हड़ताल के चलते आज दूसरे दिन शुक्रवार को भी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। एसडीएम दफ्तर के आगे सांकेतिक धरना देकर नारेबाजी जारी रही। कार्मिकों की हड़ताल होने की वजह से आमजन के काम अटके पड़े हैं दूर दराज से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिनों से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं। पटवार संघ अध्यक्ष भंवरलाल देडू, पटवारी नेमीचंद चौधरी, देसराज मीणा, श्रवण कुमार मेघवाल, बाबूलाल गौदारा, गिरदावर कन्हैयालाल स्वामी, बनसीदास पुरोहित, इंदरचंद दायमा आदि उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।